बहराइच। बारावफात (ईद-मिलादुल-नबी) के अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से निकलने वाले जुलूसों एवं जलसों को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गयी है। साथ ही कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-230132 है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार सीरत कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिये बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मो.न. 9415641657, छावनी चैराहा से आयोजित सीरत कमेटी के जुलूस के लिए तहसीलदार सदर मो.न. 9454416033, दरगाह शरीफ के जुलूस के लिए अतिरिक्त अधिकारी प्रथम मो.न. 8009503098, छोटी तकिया के जुलूस के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मो.न. 9450451956, पीपल तिराहा से जुलूस के साथ जुलूस की समाप्ति तक के लिए जिला गन्ना अधिकारी मो.न. 7081202244 के अलावा छावनी चैराहा के लिए तहसीलदार पयागपुर मो.न. 9454416041 व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी मो.न. 9453004135 को मजिस्टेªट नामित किया गया है। इसके अलावा थाना क्षेत्र अन्तर्गत भी मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं, जो सम्बन्धित थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। थाना कोतवाली नगर के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मो.न. 8090919475, कोतवाली देहात के लिए सहा.अभि. पैक्सफेड मो.न. 9450531248, थाना दरगाह शरीफ के लिए नायब तहसीलदार सदर मो.न. 7007629113, थाना पयागपुर के लिए बीडीओ पयागपुर मो.न. 9454464818, थाना विशेश्वरगंज के लिए बीडीओ विशेश्वरगंज मो.न. 9454464817, थाना कोतवाली नानपारा के लिए में बीडीओ बलहा मो.न. 9454464807, थाना रिसिया के लिए बी.डी.ओ. रिसिया मो.न. 9454464809 को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार थाना नवाबगंज के लिए बीडीओ नवाबगंज मो.न. 9454464806, थाना रूपईडिहा के लिए तहसीलदार नानपारा मो.न. 9454416039, थाना मोतीपुर के लिए तहसीलदार मोतीपुर (मिहींपुरवा) मो.न. 9454416045, थाना कोतवाली मुर्तिहा के लिए बीडीओ मिहींपुरवा मो.न. 9454464805, थाना सुजौली के लिए चकबन्दी अधिकारी नानपारा मो.न. 9451005688, थाना हुजूरपुर के लिए नायब तहसीलदार कैसरगंज मो.न. 7505932205, थाना रानीपुर के लिए बीडीओ चित्तौरा मो.न. 9454464810, थाना फखरपुर के लिए नायब तहसीलदार जरवल मो.न. 7651898972, थाना कैसरगंज के लिए बीडीओ कैसरगंज मो.न. 9454464815, थाना जरवल रोड के लिए बीडीओ जरवल मो.न. 9454464816, थाना हरदी के लिए तहसीलदार महसी मो.न. 9454416041, थाना बौण्डी के लिए बीडीओ तजवापुर मो.न. 9454464812, थाना खैरीघाट के लिए बीडीओ शिवपुर मो.न. 9454464811 तथा थाना रामगाॅव के लिए सहायक निदेशक मत्स्य मो.न. 9456408539 को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। बारावफात त्यौहार को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए बहराइच नगर क्षेत्र के लिए नगर मजिस्ट्रेट ओवर आल प्रभारी होंगे जो पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर के साथ समन्वय स्थापित करते हुए त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पूर्णतया उत्तरदायी होंगे। इसी प्रकार अन्य तहसील क्षेत्रों में सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने तहसील क्षेत्र में त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होंगे। इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र पर तैनात समस्त मजिस्टेªट प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष से समन्वय बनाये रखते हुए शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगाह रखेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






