सन्त कबीर नगर। धर्मसिहवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बौरब्यास मे स्थित बिदुत उपेन्द्र बौरब्यास के समीप बौरब्यास मे बिजली बिभाग का कैंप लगाया जाएगा जानकारी को देते हुए बिदुत उपेन्द्र बौरब्यास के अवर अभियन्ता सन्नी देवल प्रताप चौरसिया ने बताया कि बिदुत उपेन्द्र बौरब्यास के समीप बौरब्यास चौराहे पर तीस अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को कैम्प लगा जाएगा जिसमे सभी बिद्दुत उपभोक्ताओ से अपील है कि दिनांक 30 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को समय से पहुंच कर अपना बकाया बिल जमा करे और अगर किसी भी उपभोक्ता को कोई समस्या हो तो अपना शिकायत दर्ज करावे अगर आप अपना बकाया बिल नही जमा करेंगे तो आप की आरसी काट दिया जाएगा और सम्बन्धी थाने पर आप के खिलाफ कानूनी करवाई कर दिया जाएगा जिसके जिम्मेदारी आप स्वयं होगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






