बहराइच। त्योहार के समय नेटवर्क न रहने के कारण लोगों की भीड. जब ग्रहकों द्वारा पूछताछ की जाती हैं तो जवाब मिलता है कि नेटवर्क नहीं है जनता के चेहरों पर गम की लकीरें पड जाती है कभी नेटवर्क आ भी जाता हैं तो लोगों को राहत की सांस मिल जाती हैं बेडनापुर बैक पर आये दिन नेटवर्क की गडबडी रहती है जब कि जिले का नम्बर एक का बैंक हैं. जो एक अकेला बैंक बेडनापुर मे है यहाँ पर किसी दूसरे बैंक की शाखा न होने के कारण काफी दिक्कत। लोगों को उठानी पड़ती हैं. सरकार को इस क्षेत्र की जनसंख्या के हिसाब अपार परेशानियों को देखते हुए यहाँ पर एक बैंक शाखा कि आवश्यकता है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






