Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, May 25, 2025 1:26:34 PM

वीडियो देखें

बहराइच।  त्यौहारों पर शान्ति व्यवस्था के लिए नामित किये गये मजिस्ट्रेट

बहराइच।  त्यौहारों पर शान्ति व्यवस्था के लिए नामित किये गये मजिस्ट्रेट

बहराइच। जनपद में धनतेरस व दीपावली इत्यादि त्यौहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र के लिए 01-01 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी सम्पूर्ण थानाक्षेत्र अन्तर्गत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे। त्यौहारों के अवसर पर शान्ति व्यवस्था के लिए जनपद को 02 ज़ोन में बाॅट कर ज़ोन 01 बहराइच नगर के लिए अपर जिला मजिस्टेªट जयचन्द्र पाण्डेय मो.नं. 9454417606 व अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप मो.नं. 9454401031 तथा ज़ोन 02 बहराइच ग्रामीण के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव मो.नं. 9454416032 व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र कुमार सिंह मो.नं. 9454402192 को ज़ोनल मजिस्ट्रेट व ज़ोनल पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। त्यौहारों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किये गये कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05252-230132 व टोल फ्री नम्बर 1077 है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार शहरी क्षेत्र के लिए नगर मजिस्ट्रेट मो.नं. 9454416037 तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेटों को सह ज़ोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। त्यौहारों के दृष्टिगत तैनात किये गये सभी मजिस्ट्रेट अपने समकक्ष पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से 25 से 29 अक्टूबर 2019 तक क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कड़ी निगरानी रखेंगे और क्षण प्रतिक्षण की जानकारी कन्ट्रोल रूम को देते रहेंगे। श्री कुमार ने त्यौहार के अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने हेतु नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिये है। जारी आदेश के अनुसार ज़ोन 01 बहराइच नगर अन्तर्गत आने वाले थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के लिए तहसीलदार सदर मो.न. 9454416038 व प्रभारी निरीक्षक को.नगर मो.नं. 9454402976, थाना कोतवाली देहात के लिए सहा.पैक्सफेड मो.न. 9450531248 व प्र.नि. को. देहात मो.नं. 9454402977, दरगाह के लिए सहा.अभि. नलकूप खण्ड मो.न. 9454415019 व थानाध्यक्ष दरगाह शरीफ मो.नं. 9454402969, पयागपुर के लिए बीडीओ पयागपुर मो.नं. 9454464818 व थानाध्यक्ष पयागपुर मो.नं. 9454402982, रानीपुर के लिए बीडीओ चित्तौरा मो.नं. 9454464810 व रानीपुर थानाध्यक्ष मो.नं. 9454402984, विशेश्वरगंज के लिए बीडीओ विशेश्वरगंज मो.नं. 9454464817 व विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष मो.नं. 9454402988, रिसिया के लिए बीडीओ रिसिया मो.नं. 9454464809 व थानाध्यक्ष रिसिया मो.नं. 9454402985, कैसरगंज के लिए बीडीओ कैसरगंज मो.नं. 9454464815 व कैसरगंज थानाध्यक्ष मो.नं. 9454402974, जरवल रोड के लिए बीडीओ जरवल मो.नं. 9454464816 व जरवल थानाध्यक्ष मो.नं. 9454402973, फखरपुर के लिए नायब तहसीलदार कैसरगंज मो.नं 7505932205 व फखरपुर थानाध्यक्ष मो.नं. 9454402970 तथा थाना क्षेत्र हुजूरपुर के लिए नायब तहसीलदार जरवल मो.न. 7851808072 व थानाध्यक्ष हुजूरपुर मो.न. 9454402972 को क्रमशः सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ज़ोन 02 बहराइच ग्रामीण अन्तर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों थाना कोतवाली नानपारा के लिए बीडीओ बलहा मो.न. 9454464807 व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा मो.न. 9454402980, मोतीपुर के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा मो.न. 9454416045 व थानाध्यक्ष मोतीपुर मो.न. 9454402978, रूपईडीहा के लिए तहसीलदार नानपारा मो.न. 9454416039 व थानाध्यक्ष रूपईडीहा मो.न. 9454402986, मूर्तिहा के लिए बीडीओ मिहींपुरवा 9454464805 व प्र.नि. कोतवाली मुर्तिहा मो.न. 9454402979, सुजौली के लिए ना.तह. मिहींपुरवा मो.न. 9454416043 व थानाध्यक्ष सुजौली मो.न. 9454402987, नवाबगंज के लिए बीडीओ नवाबगंज मो.न. 9454464806 व थाना नवाबगंज मो.न. 9454402981, बौण्डी के लिए बीडीओ तेजवापुर मो.न. 9454464812 व थानाध्यक्ष बौण्डी मो.न. 9454402968, खैरीघाट के लिए बीडीओ शिवपुर मो.न. 9454464808 व थानाध्यक्ष खैरीघाट मो.न. 9454402975, हरदी के लिए तहसीलदार महसी मो.न. 9454416041 व थानाध्यक्ष हरदी मो.न. 9454402971 तथा थाना क्षेत्र रामगाॅव के लिए अवर अभि. ग्रा.अभि.वि. मो.न. 9839284662 व थानाध्यक्ष रामगाॅव मो.न. 9454402983 को क्रमशः सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *