बहराइच। के महसी क्षेत्र खैरीघाट थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत केवलपुर के लीलापुरवा मे अखंड रामायण पढने गया युवक गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया जिसकी सूचना मृतक का पिता राम सहारेपुत्र महादेव तिवारी स्थानीय थाना खैरीघाट पहुंचे 16 अक्टूबर2019 समय लगभग 11 : 00 बजे रात को मेरा लड़का पुतान उम्र 37 वर्ष को पूर्व के जानवरो द्वारा खेत चराने के विवाद को लेकर विपक्षीगण द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया है। उक्त सूचना पर थाना खैरीघाट मे मु0अ0सं0 409 / 19 धारा 302 भादवि ) बनाम 1. राजेश कुमार उर्फ नंगू पुत्र लच्छीराम लोध 2. नोखे पुत्र सुकई 3. लच्छीराम पुत्र गया प्रसाद निवासीगण बबुरी दा० केवलपुर थाना खैरीघाट बहराइच पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक बहराइच डा0 गौरव ग्रोवर के निर्देशन मे व रवीन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शंकर प्रसाद क्षेत्राधिकारी महसी, के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक को उक्त हत्या के अभियुक्तयो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर प्रभारी उ0नि0 जितेन्द्र पाल सिहं व उ0नि0 रामविलास यादव, हे0का0 राम प्रवेश पाण्डेय, का0 उदय प्रताप सिहं, का0 अमित विश्वकर्मा द्वारा उक्त मुकदमे की विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए मुकदमे के वाछित अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ नंगू पुत्र लच्छीराम लोध उपरोक्त को दिनांक 18. 10. 2019 को चकैया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






