अयोध्या। जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की सख्त निगरानी व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में गोमती नदी के विभिन्न घाटों पर विसर्जित हुई सैकड़ों प्रतिमाए, बैंड बाजे व डीजे की भक्ति धुन पर देवी भक्तों को बड़े उमंग के साथ थिरकते देखा गया असत्य,पर सत्य की, बुराई पर अच्छाई की विजय का दशहरा पर्व तथा 10 दिनों तक जगह-जगह स्थापित मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास व उत्साह के साथ निर्विघ्न रुप से संपन्न हो गया गोमती नदी के रेछ घाट, मां कामाख्या भवानी घाट, कसारी घाट, ककरा घाट, कल्याणी नदी के रामसनेहीघाट पर कल सैकड़ों प्रतिमाओं का विसर्जन अंतिम पूजा आरती के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भक्तों द्वारा किया गया छुटपुट बाद विवाद, थोड़ी बहुत कहासुनी के सिवा पूरे क्षेत्र मे कहीं से कोई अप्रिय वारदात की सूचना नहीं मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बहापुर प्रथम द्वितीय, कोपा कापा, महमूद मऊ, रतनपुर,बाबा बाजार, सैदपुर प्रथम व द्वितीय, तालगांव, भावली कर्मा, कसारी पुरवा, उमापुर, कादीपुर चौराहा, सुल्तानपुर, अमानीगंज, खंडासा रुदौली, कटैया, पड़रईया, कौशलपुर, हीरा का पुरवा फिरोजपुर कादीपुर करिया, हरिहरपुर, रसूलाबाद, गणेशपुर आदि स्थानों पर स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मध्यान्ह बाद से ही मां गोमती नदी के रेछ घाट व अन्य उक्त घाटों पर विसर्जित होने का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया जो देर रात तक चलता रहा प्रतिमाओं की विद्वान पंडितों द्वारा अंतिम पूजा आरती आराधना के बाद गोमती नदी में की धारा में प्रवाहित करने का सिलसिला बड़ी रात शांति पूर्वक होता रहा तथा क्षेत्र के अलग-अलग गांव में हो रही विगत 10 दिनों से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की लीला के समापन उपरांत दशहरा मेला तथा सत्य की डगर छोड़ कर असत्य का मार्ग धरने, पुण्य के पथ पर चलने के बजाय पाप की कमाई करने, वाले महान विद्वान श्रेष्ठ ज्ञाता दशानन (रावण) के मुक्ति के बाद दशहरा मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोमती नदी की मां कामाख्या भवानी घाट पर डीजे बजाने को लेकर खंडासा थाना क्षेत्र के एक दुर्गा पूजा समिति के कुछ लोगों व पुलिस कर्मियों के बीच वाद-विवाद व तीखी झड़पें हुई जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना नहीं बल्कि खुशनुमा माहौल में विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ देवी भक्तों द्वारा मां शेरावाली के अलावा अन्य देवी- देवताओं के नामों को लेकर लगाए जा रहे जयकारों व शंख की आवाज से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






