सन्त कबीर नगर/धर्मसिंहवा। क्षेत्राधिकारी मेहदावल जनपद संत कबीर नगर को जिला संयोजक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आलोक राय ग्राम व पोस्ट बेलराई थाना धर्मसिंहवा जनपद संत कबीर नगर निवासी ने राजेडीहा चौकी इंचार्ज थाना बखिरा पर फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है बता दें कि राजेडीहा मार्केट में खुलेआम मांस बिक्री कुछ माह से नहीं हो रहा था उसी को लेकर राजेडीहा चौकी इंचार्ज ने आलोक राय पर फर्जी मुकदमा व जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दिया है जैसा की प्रार्थना पत्र में आलोक द्वारा क्षेत्राधिकारी को अवगत कराया है और प्रार्थना पत्र के माध्यम से यह भी बताया कि यदि मांस बिक्री को लेकर किसी प्रकार की शांति व्यवस्था में खलल होती है तो उसके जिम्मेदार राजेडीहा चौकी इंचार्ज होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






