लखीमपुर खीरी। बेलरायां क्षेत्र के आसपास के रहने वाले किसानों का कहना है 3 मई 2019 तक का पेमेंट सरकार ने किसानों को दिया है गन्ने का बकाया किसानों का जितना रहता है धान की फसल कटने पर आ गई है पर अभी तक किसानों को पेमेंट ना मिलने के कारण किसान भाइयों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बच्चों की फीस घर के खर्चे खेती का खर्चा चलाना किसानों के लिए बहुत ही कठिन हो गया है किसान भाइयों से मुलाकात करते हुए उनका हाल जानते हुए यह बात पता लगी समस्या को जानते हुए हमने भचीनी मिल के अध्यक्ष चेयरमैन सरदार अमनदीप सिंह से बात की उन्होंने बताया है किसानों की बकाया पेमेंट जो है उसे आने में अभी एक हफ्ता लग सकता है 1 हफ्ते तक सभी किसानों का भुगतान हो जाएगा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






