बहराइच। एक ओर जहां उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस प्रमुख DGP ओपी सिंह पुलिस कर्मियों को ईमानदारी की पाठ पढ़ा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरहदी पुलिस पर इसका कोई असर नही पड़ रहा है। जबकि बहराइच जिले के कप्तान डॉ0 गौरव ग्रोवर की ईमानदारी की चर्चा आम जनमानस की लबों पर है। मगर जहां जिले के कप्तान पूरी तरह से ईमानदार और कर्मठशील हैं वहीं नेपाल बॉर्डर की रुपईडीहा पुलिस भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी है। लाइन दो और तस्करी करो कि तर्ज़ पर रुपईडीहा पुलिस चल रही है रुपईडीहा थाने के तत्कालीन कोतवाल मधुप नाथ मिश्र ने जहां तस्करों के छक्के छुड़ा दिए थे वहीं अब तस्कर सीधे लाइन देकर तस्करी करते देखे जा रहे हैं। नेपाल बॉर्डर रुपईडीहा थाना इलाके में सैकड़ों तस्कर बड़े पैमाने पर भारत से नेपाल व नेपाल से भारत मे नानाप्रकार की तस्करी कर रहे हैं। सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि रुपईडीहा थाने के हल्का नंबर एक व दो से नसरूदीन,सद्दाम,सुलेमान और मोबिन की करीब दो लाख रुपये की बकरे की लाइन है। वहीं थाने के पीछे से नेपाली गांव जैसपुर जाने वाले मार्ग से आलम नामक नेपाली तस्कर की डेढ़ लाख रु0 की पुलिस को लाइन देकर रात में बकरे व चाइनीज़ सामानों की तस्करी करता है। जबकि पूर्व कोतवाल मधुप नाथ मिश्र के समय मे ये तस्कर इलाका छोड़कर नेपाल भाग गये थे। उनके हस्तांतरण होते ही मानो सीमा पर तस्करों की बाढ़ सी आ गई। तस्कर बॉर्डर पर खुलेआम तस्करी कर रहे हैं। क्षेत्रवासिंयों का कहना है कि एसपी बहराइच इसकी गुप्त जांच कराकर लाइन लेकर तस्करी कराने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करें जिससे पुलिस की साफ छवि धूमिल होने से बचे। लोगों ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से इस समय रुपईडीहा थाना इलाके से तस्करी हो रही है इससे पहले इस प्रकार की तस्करी कभी भी नही हुई है। सारे तस्कर इन दिनों सक्रिय है तस्कर चौक चौराहों पर चिल्लाकर कहते हैं कि हमारी थाने से लाइन है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






