सन्त कबीर नगर/धर्मसिंहवा। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धर्मसिंहवा के 45 वर्षीय दिलीप गुप्ता पुत्र नन्द किशोर गुप्ता की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि पहले से ही कुछ दवाएं चल रही थी वह सब सामान्य हो गया था अचानक क्या बिजली विभाग वाले बिजली बकाया की बिल रूपए 91495 दिनांक 07-09-2019 को दिया परिजनों ने बताया कि बिजली का बिल देते समय कर्मचारी यह कह कर गये कि समय से बिजली का बिल नहीं दिया तो कानूनी कार्रवाई एवं आरसी जारी करने की चेतावनी दे गये थे। जिस दिन से नोटिस मिला उसी दिन से सदमे में हो गए जवान लड़कियों की शादी की बात कर बिजली की बिल की नोटिस बार-बार रट लगाए जा रहे थे अचानक दिनांक 27-09-2019 को तबीयत खराब हुआ गोरखपुर ले गए प्राइवेट अस्पताल स्वास्तिक मेरीगोल्ड डॉक्टर संजय जयसवाल के वहां डॉक्टर ने बताया की हाई बीपी के वजह से दिमाग की नसें फट गई है भर्ती करना पड़ेगा परिजन भर्ती कर दिए लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ डाक्टर के अनुसार लखनऊ ले जाईए हों सकता है वहां वह ठीक हो जाएआर्थिक तंगी का शिकार परिवारी जन हताश परेशान हो गए किसी तरह से कुछ पैसा इकट्ठा कर लखनऊ ले गए लेकिन बचा नहीं पाए दिनांक 04-10-2019 शुक्रवार को KGMU मेडिकल कॉलेज लखनऊ शाम 4:00 बजे मृत्यु हो गई। मृतक के पत्नी पुष्पा 42वर्षीय के अलावा दो लड़के हरिश्चंद्र 22, रामेश्वर 16वर्ष व चार लड़कियां क्रमशः लक्ष्मी, सरस्वती 24 वर्ष, रेखा 20वर्ष, पार्वती 18वर्ष जिसमें लक्ष्मी की शादी हो चुकी है बाकी सभी की भार मृतक पर आश्रित था मृतक के हिस्से में 1बीघा खेती है इधर उधर फेरी दुकान करके कुछ खेती बारी से घर खर्चा चल रहा था अचानक पहाड़ टूट पड़ा परिजन बेसुध पड़े हैं मृतक की पत्नी पुष्पा तो शादी व बिजली बिल का भुगतान अब कैसे होगा सोच सोच कर बेहोश हो जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






