उत्तर प्रदेश / सन्त कबीर नगर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार डॉ लालचन्द्र मध्देशिया की रिपोर्ट
संत कबीर नगर/ धर्मसिंहवा गांव में बिजली के ऋण वसूली का नोटिस मिलने पर किसान दिलीप गुप्ता पुत्र नन्द किशोर गुप्ता की सदमे में मौत हो गई मृतक पत्नी के मुताबिक जिस दिन से नोटिस मिला उसी दिन से पति सदमे में हों गये जवान लड़कियों के शादी की बात व बिजली की बिल की नोटिस बार बार रट लगाए जा रहे थे आखिर दिल का दौरा पड़ा परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे गोरखपुर में कोई सुधार नहीं होने से आर्थिक तंगी जूझ रहा परिवार किसी तरह से मांग जांचकर कुछ पैसा इकट्ठा कर लखनऊ ले गये लेकिन बचा नहीं पाए कल शाम वृहस्पतिवार को मृत्यु हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है..
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






