लखीमपुर खीरी। चीनी मिल समिति बेलरायां लखीमपुर खीरी के कृषकों के कच्चे कैलेंडर वितरित किए जा रहे हैं कृषक भाई उसमें अंकित अपने सभी आंकड़ों को चेक कर ले यदि कोई त्रुटि या शिकायत हो तो समिति स्तर पर आयोजित दिनांक 28 -9 -2019 से 30 -2019 तक सट्टा प्रदर्शन किसान मेले में उपस्थित होकर अपने सट्टे में सुधार करा लें किसान भाइयों के सर्वे सट्टा एवं अन्य आंकड़ों के त्रुटियों में सुधार हेतु या अंतिम अवसर है इसके पश्चात किसी भी प्रकार का सट्टे में सुधार होना संभव नहीं हो सकेगा अतः चीनी मिल समिति बेलरायां क्षेत्र के समस्त किसान भाइयों से अनुरोध है कि समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन किसान मेले में उपस्थित होकर अपने सट्टा एवं अन्य आंकड़ों में आवेदन देकर सुधार करा लें ताकि किसी प्रकार की त्रुटि ना रह जाए जिससे पिराई सत्र 2019- 20 में गन्ना आपूर्ति में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






