बहराइच। जनता विद्युत विभाग की मनमानी से आम जनता का बुरा हाल है अब नए दर से बिजली का बिल आने वाला है जो कि 440 वोल्ट का झटका से कम नहीं होगा अब क्या करेगी गरीब जनता सरकार में तो मुफ्त बिजली कनेक्शन करवा के गरीब जनता की आदत बिजली की अब हो गई है सरकार ने मुफ्त बिजली का कनेक्शन करवा तो दिया मगर अब जो हर वर्ष नए नए द से डिज्नी उपभोक्ताओं को परोसा जा रहा है वह शायद गरीब तबका यह बोल उठाना उसके बस की बात नहीं जैसे तैसे गरीब आदमी अपने एक वक्त कार्ड खाना जुटा पाता है ऐसे में हर वर्ष महंगी हो रही बिजली ऐसे में कमजोर निस्सहाय जिनको मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया गया है अब वह इतनी महंगी बिजली का नया दर जो लागू होने जा रहा है वह गरीब आदमी के लिए बोझ उठाना आसान नहीं होगा हमारे रिपोर्टर ने आम जनता से जानने की कोशिश की की यह जो 12% और महंगी हो गई है तो आप लोग इसे तो अब इसका बोझ कैसे सहन कर पाएंगे जनता की एक और शिकायत है जो मीडिया के माध्यम से सरकार तक पहुंचाना चाहती है मीटर बदलने वाले आए दिन मीटर बदलते रहते हैं शान से महीने में मीटर किसी न किसी बहाने से बदल देते हैं उसके बदले कहीं-कहीं तो पैसे भी मांगते हैं मासूम जनता को यह पता भी नहीं होता किए मीटर सही है या नहीं इसका पैसा देना चाहिए या नहीं इसका बिजली विभाग के लोग नाजायज फायदा उठाते हैं और मासूम जनता ठगी जाती रहती है जनता की सरकार से यह उम्मीद करती है बढ़ी हुई दरें बिजली की कम कम की जाए जिससे कमजोर निश्चय हाय लोगों पर अतिरिक्त बोझ ना आए
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






