लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र में ताबड तोड चोरियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल पुलिस गश्त पर उठे सवाल हैदराबाद थाना क्षेत्र के केशवापुर चौराहे पर तीन दिनों में
लगातार तीन चोरी
26/9/019 को अंकित वर्मा के घर में खिडकी का ताला तोड कर 4500/नकदी सहित हार, पायल अगूठी,झाला शहित लाखो के जेवर पार कर दिऐ।
27/09/019 (बीती रात)
को इसलाम पुत्र सराफत की आटा चक्की में घुस कर लगभग 2 कुन्तल आटा चावल 20 लीटर डीजल सहित 310 रुपये पार कर दिए
28/9/019बीती रात
केशवापुर स्थित सत्य ज्वेलर्स में नकब लगा कर लाखों की चोरी
कर लाखों की चोरी चोरों ने दुकान की पीछे की दीवार काट दुकान स्वामी संतोष स्वामी जब सुबह 9:30 पर जब दुकान खोली तो देखा की दुकान की दीवार कटी है सारा सामान अस्त व्यस्त पडा हुआ है दुकान स्वामी बताते है 2000/नकदी सहित सोने चांदी के आभूषण वा कीमती साडिया जिनकी कीमत 60000रुपया बताई जा रही है चोरी हो ग ई दुकान स्वामी जैवलरी के साथ में साडियों के बेचनें का काम करता था घटना़ स्थल से कुछ दूर पर चोरी में इसते माल की गई बांस की शीढी बरामद हुई है इससे पहले 10/01/2019को सटर तोड कर चोरी हो गई थी जिसमें 250000के जेवर चोरी हो गये थे जिसकी रिपोर्टर भी काफी समय बाद पुलिस ने दर्ज की थी ताबड तोड चोरियों से केशवापुर के व्यापारी रोमी वर्मा, श्री कृष्ण वर्मा, सुरेंद्र वर्मा सहित तमाम व्यापारियों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है उधर बीती रात हैदराबाद थाना क्षेत्र के गुरु कृपा ईट उधोग के पास रखे नूर मोहम्म पुत्र सिकंदर के खोखे का ताला तोड कर 2000नकदी समेत 2000का सामान पार कर दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






