उत्तर प्रदेश / सन्त कबीर नगर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार डॉ लालचन्द्र मध्देशिया की रिपोर्ट
सन्त कबीर नगर। उपेक्षित रहा बौद्धकालीन सभ्यता का अवशेष समेटे हुए धर्मसिंहवा सन्त कबीर नगर का बौद्ध स्तूप लगातार बारिश के कारण बौद्ध स्तूप टूट कर हुआ धराशाई। हाल ही में मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने सुंदरीकरण के लिए सर्वे करा कर तमाम सुविधाओं से सुसज्जित की कवायद चल ही रहा था कि एक सप्ताह से हो रही बारिश के कारण उपरी हिस्से का भाग टूट कर गिर गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






