अयोध्या / उत्तर प्रदेश से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अनुज कुमार मौर्य की रिपोर्ट
अयोध्या। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जहाँ एक तरफ फसलों का नुकसान हुआ है वहीं दूसरी ओर कई लोगों के मकान ढह जाने की भी खबर है मकान गिरने के बाद परिजनों के पास रहने का कोई ठिकाना नहीं है कोई तंबू तान कर रह रहा है तो कोई अपना सामान और रहने के लिए दूसरों के घरों का सहारा ले रहा है खबर है महुलारागांव मजरे भवानीपुर की जहां बारिश से कई मकान पूरे पूरे ढहगए शिवकुमार,रामकिशोर मौर्य, रमेश, रिंकू, चिट्टूर,के मकान गिर गए दूसरी तरफ कई लोगों के जर्जर मकान जिसमें सहमें मेंं लोग रात का गुजारा कर रहे हैं प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






