अयोध्या। थाना मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत भटमऊ नारायणपुर के मजरा भनियापुर निवासी करीब 75 वर्षीय बाल कृष्ण सिंह की मौत गत 22 सितंबर को अचानक हो गई जिन का अंतिम संस्कार के बाद जीवन भर कभी पिता से ना मिल पाने की चिंता व पीड़ा के कारण उनके कनिष्ठ पुत्र धर्मेंद्र प्रताप सिंह बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनकी हालत इतनी बिगड़ी कि पिता के गम में उनकी भी मौत हो गई धर्मेंद्रप्रताप सिंह भाजपा के युवा कर्मठ नेता भी थे इनकी व्यवहार कुशलता मानवता तथा अपनेपन की लोग सराहना करते हैं घर के मुखिया श्री बालकृष्ण सिंह की मौत की चीख-पुकार अभी घर में शांत नहीं हुई थी कि धर्मेंद्र सिंह की भी असामयिक मृत्यु के बाद घर में रोने चिल्लाने का जो कोहराम मचा उसका मंजर बयां करना संभव नहीं है। परिजनों रिश्तेदारों के अलावा पूरा क्षेत्र समाज एक ही घर में हुई दो दो मौतों से स्तब्ध रहगया पीड़ित परिवार को यह असहनीय दुख सहने की क्षमता ईश्वर प्रदान करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






