उत्तर प्रदेश / मेंहदावल / संतकबीरनगर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार डॉ लालचंद्र मध्देशिया की रिपोर्ट
संतकबीरनगर/मेंहदावल। 220 के0 वी0 विद्युत उपकेंद्र बस्ती में बस्ती- टांडा बे पर अनुरक्षण कार्य होने के कारण जनपद संत कबीर नगर को कल दिनांक 24 सितंबर को बस्ती से विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। 132 के0वी0 खलीलाबाद और नाथनगर को विद्युत आपूर्ति गीडा ( गोरखपुर ) के माध्यम से मिलती रहेगी परंतु मेंहदावल क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक बाधित रहेगी।
यह जानकारी अवर अभियंता(132 के ० वी ० विद्युत उपकेन्द्र)मेंहदावल ने दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






