Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, February 11, 2025 7:54:19 PM

वीडियो देखें

बहराइच।  मलेशिया में रह रहे अवैध भारतीय आप्रवासियों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाईज़री

बहराइच।  मलेशिया में रह रहे अवैध भारतीय आप्रवासियों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाईज़री

बहराइच। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव द्वारा अवगत कराया गया है कि लगभग 2.25 लाख भारतीय कामगार मलेशिया में कार्यरत हैं। इनमें से एक बड़ी संख्या अवैध रूप से कार्य रहे उन लोगों की है जिनके पास वैध रोज़गार संविदा/वीज़ा/वर्क परमिट आदि नहीं है। मलेशिया सरकार के 2018 के ई वीज़ा सिस्टम, जिसके अन्तर्गत किसी भारतीय कामगार को 15 दिनों का अवस्थान अनुमन्य था, का लाभ उठाते हुए अवैध भर्ती एजेन्टों द्वारा बड़ी संख्या में भारतीयों को रोज़गार दिलाने का झूठा वायदा करके मलेशिया भेजा गया। जबकि 15 दिन की समयावधि व्यतीत हो जाने पर अवैध घोषित कर दिए गए इन कामगारों को अपने नियोक्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के शोषण एवं उत्पीड़न के प्रकरण भारतीय उच्चायोग में निरन्तर प्राप्त हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मलेशिया सरकार द्वारा 01 अगस्त से 31 दिसम्बर 2019 तक अपने यहाॅ रह रहे अवैध आप्रवासियों के स्वदेश वापसी के लिए आम माॅफी कार्यक्रम ‘‘बैक फाॅर गुड प्रोग्राम (बी4जी)’’ चलाया जा रहा है। जिसके सम्बन्ध में विस्तृत विवरण वेब पोर्टल डब्लूडब्लूडब्लू डाट आईएमआई डाट जीओवी डाट एमवाई/ आईएमएजीईएस/एफएएलएलऋपीईएनजीयूएमयूएमएएन/2019/17ऋजेयूएल/एफएक्यू-ईएनजी डाट पीडीएफ पर उपलब्ध है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पात्र आप्रवासी के पास वैध यात्रा दस्तावेज (पासपोर्ट/इमरजेंसी सर्टिफिकेट) यात्रा़ टिकट होना चाहिए। साथ ही उसे 700 आरएम (मलेशियाई रिंगित) का जुर्माना इमिग्रेशन आॅफिस में जमा करना होगा। इस कार्यक्रम अन्तर्गत सरेंडर करने वाले अवैध आप्रवासियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी। लेकिन यदि किसी अवैध आप्रवासी को प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान गिरफ्तार किया जाता है, तो उसे आम माॅफी कार्यक्रम का लाभ नहीं मिलेगा। संयुक्त सचिव की ओर से बताया गया है कि भारतीय उच्चायोग कुआलालम्पुर में इस सम्बन्ध में व्यथित भारतीयों को अनभिलेखीय भारतीय लोगों का प्रत्यावर्तन, प्रत्यावर्तन के समय आव्रजन प्रसुविधा, इमरजेंसी सर्टिफिकेट का निर्गमन, भोजन एवं अस्थायी आश्रय की व्यवस्था, नियोक्ताओं के साथ विवादों का निपटान आदि हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहा है। इसके अतिरिक्त आम माॅफी कार्यक्रम से सम्बन्धित सूचना के प्रसारण एण्वं कामगारों के मार्गदर्शन के लिए कुआलालम्पुर में उक विशेष प्रकोष्ठ ‘‘प्रवासी भारतीय सहायता केन्द्र’’ की स्थापना की जा रही है। कुआलालम्पुर स्थित भारतीय उच्चायोग का पता ‘‘एम/एस इन्टरनेशनल लिमिटेड, लेवल-4, विसमा टैनकाम, 26-328 जालान तुआनकु अब्दुल रहमान, 50100 कुआलालम्पुर है तथा दूरभाष नम्बर 03-26022474 व 03-26022476 है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *