सिद्धार्थनगर/बांसी। तहसील भवन बांसी के सभागार में अखिल भारत जन तारण हिंदी साहित्य महासभा के तत्वाधान में शनिवार की रात हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, विचार गोष्ठी में जिले के वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र श्रीवास्तव को “गणेश शंकर विद्यार्थी” सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही साथ दर्जनों विभूतियों को अंगवस्तम व सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में पूर्व सांसद डा. चन्द्रशेखर त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह, आचार्य राज किशोर शास्त्री, वरिष्ठ कवि डा. ज्ञानेंद्र द्विवेदी (दीपक), कवि ब्रम्हदेव शास्त्री, सुशील श्रीवास्तव सागर, राकेश त्रिपाठी गंवार, रत्नेश चतुर्वेदी रतन, प्रो.डा. अजित कुमार सारश्वत (हिन्दुस्तानी), विनोद उपाध्याय अनुराग, धनन्जय मिश्र, शायर जमाल कुद्दुसी व सहाब मजरूह, डा. पंकज सोनी, डा. रामकृष्णलाल जगमग, रक्तदाता बृजेश चौबे, सतीशचन्द्र श्रीवास्तव (बिजय बाबू), पंकज सिद्धार्थ, शिवसागर सहर, शैलेश शर्मा, डा. पारस वैध, श्यामनरायन पाण्डेय, कल्याण गोंडवी, डा. उमा सिंह आदि सहित कई लोग शामिल हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






