बहराइच। गणपति बप्पा मोरया अगले बरस दो जल्दी आ श्रद्धालुओं ने जुलूस निकालकर गणेश प्रतिमाओं का किया विसर्जन लगाए गजानंद के जय कारे बहराइच गणेश महोत्सव के तहत गुरुवार को शहर में विसर्जन जुलूस निकाला गय कड़ी सुरक्षा के बीज जुलूस शहर के मुख्य मार्गों पर डेमो कहता हुआ स यू नदी के तट पर पहुंचा यहां गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से नदी का तट गूंथा उठा गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ गीतों के बीच भक्तों ने गजानन का पूजन अर्चन कर वैदिक मंत्रों का उपचार के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन किया शहर के ब्राह्मणीपुरा मोहल्ले मैं स्थापित मुंबई से लाई गई भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से निकला इसके साथ ही काजीपुरा में कल्याण नगर मोहल्ला गुदगुदी मैं ज्वाला देवी मंदिर और निया शिशु मंदिर जो शियापुरा सलार गंज सखिया पुरा आदि मोहल्ले में स्थापित प्रतिमाओं का जूस भी निकाला गया छावनी चौराहा से सभी प्रतिमाएं एक साथ घंटाघर पीपल चौराहा बसीर गंज होते हुए जिंगा घाट लाई गई जुलूस में गणपति देवा के गीतो पर भक्ति झूमते झूमते नजर आए जिंगा घाट लाई गई जुलूस में जुलूस जोश में गणपति देवा के गीतों पर भक्त झूमते नजर आए गंगा घाट सरजू नदी के अदाओं का विसर्जन उमंग व उल्लास के साथ किया गया के साथ किया गया इस दौरान अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता महामंत्री आयुष्मान ऐक्स ऐन ऐक्स ऐन ई मनीष रस्तोगी हिमांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे नानपारा के स्टेशन ओल्ड टोला और कायस्थ टोला में स्थापित घटनाओं का विसर्जन जुलूस गाजे-बाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर निकाला गया जुलूस के साथ जूस के साथ श्रद्धालु अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे तुम इस और पेशी के साथ ही अर्धसैनिक बनो के जवान भी मुस्तैद थे डॉक्टर संतोष उपाध्याय वासियों वाह शो चंद्र जूस के साथ सुरक्षा में चल रहे थे गायघाट पहुंचने पर सजा हुआ एक साथ रंग का भगवान लंबोदर को विदाई दी अगली आने की कामना की
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






