बहराइच। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा, चैपाल तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा कार्ड का वितरण किये जाने के उद्देश्य से विकास खण्ड बलहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बंजरिया व केशवापुर में प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में वृहद जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत बंजरिया स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोती सिंहपुरवा में आयोजित शिविर के शुभारम्भ अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये स्वागतगीत के लिए सहकारिता मंत्री ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए नकद पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर खाद्य एवं रसद, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की ओर से स्टाल लगाये गये। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोती सिंहपुरवा में आयोजित शिविर में सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, विभिन्न प्रकार की पेंशन, सौभाग्य व आयुष्मान भारत इत्यादि योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र व कार्ड इत्यादि का वितरण करते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं की पात्रता रखने वाले सभी व्यक्तियों को लाभान्वित किया जायेगा। श्री वर्मा ने बीडीओ व ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि विभिन्न योजनाओं की पात्रता रखने वाले व्यक्तियों का विवरण तैयार कर उन्हें शीघ्र ही आच्छादित कराया जाय। सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि गाॅव, गरीब और किसानों के उत्थान के बिना विकसित देश की कल्पना करना बेमानी है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का सपना है कि वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाए साथ ही सभी गरीबों को पक्का आवास मिल जाए। इस सपने को पूरा करने के लिए गाॅव, गरीब और किसान केन्द्र व राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेण्डे पर कार्य कर रही है। किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाये जाने के लिए सभी जिन्सों के समर्थन मूल्यों में गुणात्मक वृद्धि करने के साथ-साथ फसलों की खरीद में पारदर्शिता लायी गयी है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार की अतिमहत्वपूर्ण आवासीय व शौचालय योजना में अब लाभार्थी के साथ-साथ सचिव का फोटो भी लगेगा तभी माना जायेगा की आवास/शौचालय पूर्ण हो गया है। श्री वर्मा ने कहा कि आयुष्मान जैसी योजना स्वस्थ भारत के सपने को साकार करेगी। क्योंकि इससे गरीब व्यक्ति को भी अपना इलाज देश के अच्छे से अच्छे संस्थान में कराये जाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें और उन्हें नियमित रूप से स्कूल भेज कर सरकार द्वारा संचालित निःशुल्क डेªस, जूता-मोजा, एमडीएम योजना का लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि शिविर आयोजित कर सभी पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। सहकारिता मंत्री ने बताया कि ग्राम पंचायत बंजरिया में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत अब तक 328, सीएम आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत विगत 02 वर्षो में 41, आयुष्मान भारत योजना के तहत 892, विधवा पेंशन के 40, वृद्धा के 93 व दिव्यांग के 30, मनरेगा जाब कार्डधारक 1127, स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत 424, उज्ज्वला योजनान्तर्गत 188 पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है जबकि ग्राम के प्रा.वि. में 836 तथा पूर्व मा.वि. में पंजीकृत छात्रों की संख्या 151 है। इसके अलावा इच्छुक 269 व्यक्तियों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, पात्र गृहस्थी योजना के तहत 1232, अन्त्योदय योजना के तहत 280 के अतिरिक्त आवासीय योजनाओं के तहत 907 पात्र व्यक्ति चयनित किये गये हैं जिन्हें शीघ्र ही लाभान्वित किया जायेगा। कार्यक्रम को सहकारिता मंत्री के पीआरओ कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित अन्य लोगों ने भी सम्बोधित कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय, उपायुक्त एनआरएलएम सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह, दिव्यांग जन सशक्तिकरण ए.के. गौतम, बीडीओ बलहा सुभाष चन्द्र सरोज सहित अन्य विभागों से सम्बन्धित अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी सौरभ वर्मा, विक्रम सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, दिनेश कुमार पाण्डेय, पूर्व प्रधान मोती सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, संभ्रान्त जन व भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। इसी प्रकार पूर्व मा.वि. केशवापुर में आयोजित वृहद जनकल्याणकारी शिविर के दौरान विकास कार्यक्रमों का सत्यापन किया गया तथा लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र एवं कार्ड इत्यादि का वितरण किया गया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






