सिद्धार्थनगर/खेसरहा। क्षेत्र पंचायत खेसरहा के नासिरगंज ग्राम में आज प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य आयुष्मान योजना व मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड कैम्प लगा कर बनाया गया। जिसमे गांव के लोगो द्वारा कतार बद्ध तारिके से अपना अपना कार्ड बनवाया गया। प्रारम्भ में लोगो को जिले पर जाकर कार्ड बनवाना पड़ा लेकिन आज अपने गांव में। ही कैम्प में आकर लोगो द्वारा कार्ड बनवा कर अत्यन्त खुशी जाहिर की जिसमे पलटन, दुःखई, रामअवतार, सितई, रधई, रजिंदर, फडीन्दर, किसोर, आदि लोगो से। मिलकर उन्होंने अपना खुशी जाहिर किया और योजना को एक बहुत ही विवेक पूर्ण व गरीबो का एक कल्याणकारी योजना बताया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






