संतकबीरनगर/धर्मसिंहवा। सेवाइचपार गांव में ग्यारह हजार की चपेट में आने से झुलसी किशोरी की कल रात 10बजे इलाज के दौरान मेडिकल कालेज गोरखपुर में हुई मौत
धर्मसिंहवा थाना के अंतर्गत आने वाले सेवाइचपार गांव में एक किशोरी मीरा पुत्री पंचम जो 15 वर्ष की थी 11000 लाइट कीक चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई थी जिसको सीएचसी मेहदावल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए खलीलाबाद सीएससी रेफर कर दिया था। 4-9-2019को शाम 5बजे सब्जी तोड़ने के समय हाईटेंशन तार के चपेट में आ गई थी वह बुरी तरह से झुलस गई थी जो कल रात 10बजे इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मौत हो गई खबर सुनकर गांव में कोहराम मच गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






