बहराइच। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा जी का 10 सितम्बर 2019 को जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। श्री वर्मा 10 सितम्बर 2019 को अपरान्ह 07ः30 बजे निरीक्षण भवन लो.नि.वि मंे सुविधा अनुसार रात्रि विश्राम करेंगे। मा. मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 11 सितम्बर को पूर्वान्ह 10.00 बजे राजापुर कला व 12.00 बजे नौसर गुमटिहा जूनियर हाईस्कूल कोतवाली मोतीपुर में ग्राम चैपाल एवं लाभार्थी कैम्प कार्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होगें। इसके उपरान्त 02.00 बजे जू.हा. शाहपुर कला एवं शाहपुर खुर्द तथा अपरान्ह 04.00 बजे प्रा. पाठशाला वैवाही कोतवाली खैरीघाट में लाभार्थी कैम्प वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। तदोपरान्त 07.00 बजे निरीक्षण भवन लो.नि.वि. में पहुंचकर विश्राम करेंगे। मा. मंत्री जी 12 सितम्बर को पूर्वान्ह 10.00 बजे बंजरिया जू.हा. मोतीसिंह पुरवा व माध्यान्ह 12.00 बजे जू. हा. केशवापुर अपरान्ह 02.00 बजे पुलिस चैकी के बगल गुरगुट्टा, अपरान्ह 04.00 जू.हा. लक्ष्मनपुर में्र ग्राम चैपाल एवं लाभार्थी कैम्प (कार्ड वितरण) के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होगें। इसके उपरान्त सहकारिता मंत्री श्री वर्मा अपरान्ह 06ः30 बजे लो.नि.वि. निरीक्षण भवन पहुंचकर यहां से 07.00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






