उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय वैज्ञानिकों को हौसला देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने वैज्ञानिकों के हौसले की तारीफ की है और कहा है कि उन्हें वैज्ञानिकों के विजन पर गर्व है. योगी आदित्यनाथ ही नहीं बल्कि देश के तमाम बड़े नेता और अन्य हस्तियों ने भी ऐसे ही ट्वीट किए हैं. मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा- हमें भारतीय वैज्ञानिकों, उनके परिश्रम, मेधा और विजन पर गर्व है. आप सभी निरंतर हमारे प्रेरणा के स्रोत हैं. पूरा देश आप सभी के साथ खड़ा है मुख्यमंत्री योगी के साथ साथ प्रमुख विपक्षी दल बीएसपी की प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर वैज्ञानिकों का साथ दिया है. मायावती ने लिखा- चाँद पर कदम रखने के लिए चन्द्रयान-2 मिशन ने समस्त भारतीय जनमानस को रोमांचित किया है. इस सम्बंध में भारतीय वैज्ञानिकों खासकर ’इसरो’ के वैज्ञानिकों ने अबतक जो भी सफलता प्राप्त की है वह गर्व करने लायक है व उसकी सराहना की जानी चाहिए. अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा- साथ ही, आगे बढ़ते रहने के लिए यह जरूरी है कि निराशा, हताशा व दुःखी कतई न हों और यह भी याद रहे कि ’गिरते हैं शहसवार मैदान-ए-जंग में, वह तिफ्ल (बच्चा) क्या गिरे जो घुटनों के बल चले’. वैज्ञनिकों को देशहित में काम करते रहने के लिए उनके हौंसले बढ़ाते रहने की जरूरत है. आपको बता दें कि चंद्रयान-2 का लैंडर विक्रम चांद पर उतरने ही वाला था कि अचानक उसका संपर्क इसरो से टूट गया. उस वक्त लैंडर चांद की सतह से करीब 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर था. इसके बाद से पूरे देश के लोग इसरो वैज्ञानिकों का हौसला बढा रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर राजनीति से जुड़ी हस्तियां इसरो वैज्ञानिकों के लिए ट्वीट कर रही हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े राजनेताओं ने वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया है और कहा है कि देश को उनपर गर्व है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






