लखीमपुर खीरीI के ब्लाक बॉकेगंज रेलवे स्टेशन से लखीमपुर से मैलानी के बीच आज दोपहर के समय ब्रॉड गेज लाइन पर डीजल इंजन पावर से ट्रायल होते देख क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई क्षेत्र के लोगों में शीघ्र लखीमपुर मैलानी के बीच ट्रेन चलने की उम्मीद जाग गई I साथ ही बॉकेगंज रेलवे स्टेशन पर डीजल इंजन बडी रेल लाइन स्पीड ट्रायल लखीमपुर – मैलानी के बीच देखने के लिए लाेगाें की भीड इकक्ठा हाे गयी I लाेगाे की जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई लखीमपुर से लखनऊ 28 सितंबर से ट्रेनों का आवागमन शुरू हो चुका है अब राजधानी लखनऊ पहुंचने में लोगों को परेशानियां कम होने लगेगी मालूम हो कि लगभग ढाई बर्ष पहले छोटी लाइन को बडी लाइन में परिवर्तन करने के लिए काम चल रहा था जो अब पूरा होते दिखाई दे रहा है I
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






