Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, May 21, 2025 11:45:59 PM

वीडियो देखें

बहराइच। छठी, सातवीं, आठवी और नवीं के जुलूसों के साथ तैनात रहेेंगे मजिस्ट्रेट

बहराइच। छठी, सातवीं, आठवी और नवीं के जुलूसों के साथ तैनात रहेेंगे मजिस्ट्रेट
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच। छठी और सातवीं को निकलने वाले आलम व दुलदुल के जुलूसों को शान्तिपूर्ण ढं़ग से सकुशल सम्पन्न कराने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार छठवीं मोहर्रम को बागवानी नाजिरपुरा से निकलने वाले जुलूस के लिए तहसीलदार सतीश कुमार वर्मा मो.न. 9454416038 एवं अवर अभि.लो.नि.वि. रवीन्द्र कुमार यादव मो.न. 9451650640 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक, सहा. अभि. प्रा.ख. लो.नि.वि. श्याम मो.नं.9453586700 व अवर अभि. लो.नि.वि. वी.के. वर्मा मो.न. 9450383856 को सायं 06ः00 बजे से रात्रि 02ः00 बजे तक तथा सहा.अभि. लो.नि.वि.प्रा.ख. शाशिकान्त यादव मो.न. 9935901881 व अवर अभि. लो.नि.वि. सुमन कुमार राव मो.न. 9454258979 रात्रि 02ः00 बजे से जुलूस की समाप्ति तक मजिस्ट्रेट के रूप में जुलूस के साथ मौजूद रहेंगे तथा उप जिला मजिस्टेªट, सदर कीर्ति प्रकाश भारती मो.न. 9454416033 ज़ोनल मजिस्टेªट होंगे। सातवीं मोहर्रम को दुलदुल हाउस नाज़िरपुरा से 07 सितम्बर को निकलने वाले दुलदुल जुलूस के साथ सहा. आयुक्त उद्योग बाबूराम मो.न. 9453248812 व अवर अभि. लो.नि.वि. सत्यवान यादव मो.न. 9793756168, 08 सितम्बर को रात्रि 02ः00 बजे से प्रातः 10ः00 बजे तक, सहायक निदेशक बचत उमेश चन्द्र श्रीवास्तव मो. न. 9452225462 एवं अवर अभि. लो.नि.वि. उमेश कुमार मो.न. 8004466165 एवं प्रातः 10ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक खान निरीक्षक राज रंजन कुमार मो.न. 8887534796 व अवर अभि. लो.नि.वि. गंगाराम शुक्ल मो.न. 9454597749, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप वर्मा, मो.न. 9936629279, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा राम तेज मो.न. 9919916184, 08 सितम्बर को सायं 06ः00 बजे से जुलूस समाप्ति तक मजिस्ट्रेट के रूप में जुलूस के साथ मौजूद रहेंगे तथा नगर मजिस्टेªट जय प्रकाश मो.न. 9454416037 जोनल मजिस्टेªट होंगे। इसी प्रकार 07 सितम्बर को मोहल्ला छोटी तकिया से निकलने वाले जुलूस के साथ सहायक चकबन्दी अधिकारी पुत्तन लाल मो.न. 8858819707 को अपरान्ह 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक, सहायक चकबन्दी अधिकारी राजेश कुमार सोनी मो. न. 9452542882 रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक, सहायक चकबन्दी अधिकारी प्रेम प्रकाश भारती मो.न. 7379885153 प्रातः. 6ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक तथा सहायक चकबन्दी अधिकारी आर.के. वर्मा मो.नं 9450005338 को अपरान्ह 02ः00 बजे से जुलूस की समाप्ति तक जुलूस के साथ मौजूद रहेंगे। मोहल्ला बशीरगंज जुलूस के साथ अति. चकबंदी अधिकारी महेन्द्र सहाय, मो.नं 9451005688 सांय 6 से रात्रि 2 बजे तक, जिला सेवा योजन अधिकारी संजय कुमार मो. नं 9415639877 रात्रि 2 बजे से प्रातः 10 बजे तक, सहायक चकबन्दी अधिकारी जीतेन्द्र प्रसाद मो. नं 9453279936 प्रातः 10 बजे से 6 बजे तक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज कुमार उपाध्याय मो. नं 7081202557 सांय 6 बजे से जुलूस की समाप्ति तक। मोहल्ला इमामबाड़ा छावनी जुलूस के साथ अवर अभि. लो.नि.वि. बालेराम मो. नं 9005264876 प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक। बक्शीपुरा जुलूस के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. विश्राम मो.नं 9454814457 प्रातः 8 बजे से सांय 8 बजे तक। खानकाहे अशरफिया मशूदिया निकट नूसी क्लीनिक जुलूस के साथ सहायक चकबंदी अधिकारी श्रीकांत गौड़ मो. नं 9415450299 प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक। मोहल्ला सलारगंज जुलूस के साथ अवर अभि. लो.नि.वि. पतिराम यादव मो. नं 8423115203 सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक। 8वीं का जुलूस मोहल्ला बड़ी तकिया के जुलूस के साथ जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ मो. नं 9919584984 अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, अवर अभि. लो.नि.वि. नि.ख.-1 श्याम सुन्दर शुक्ला मो. नं 941577645 को रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक व 9वीं का जुलूस नाल दरवाजा दरगाह शरीफ के साथ आबकारी निरीक्षक डी.के. सिंह मो. नं 8318812829 मध्यान्ह 12 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक तैनात किया गया है। समस्त तैनात मजिस्टेªट अपने-अपने तैनाती क्षेत्रान्तर्गत पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे तथा कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न होने की सूचना आपदा प्रबन्धन कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 05252-230132 व टोल फ्री नम्बर 1077 पर देते रहेंगे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *