सन्तकबीरनगर/धर्मसिंहवा। क्षेत्र के तमाम विद्यालयों में शिक्षक दिवस बड़े हर्सोउल्लाश के साथ मनाया गया। तहसील मेहदावल सन्त कबीर नगर विद्यालय के अध्यापक गण ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज 5 सितंबर है और हम सभी को पता है की आज शिक्षक दिवस है। हम सब हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का जश्न मनाते है। आज डॉ सर्वेपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है। डॉ सर्वेपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बनने से पहले एक महान प्रतिशिष्ठ शिक्षक थे। इसलिए उनका जन्मदिन पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है उनके विचारों को विस्तार से बताया गया और अध्यापकों ने बच्चों को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उनके आदर्शों विचारों बताएं हुए मार्ग को अपनाएं माता पिता गुरु शिक्षक बड़ों की बताएं हुए सही मार्गदर्शन का पालन करे। प्रा0वि0प्रधानाध्यापक संजय कुमार श्रीवास्तव,सुनील कुमार,जमील अहमद,सबरुन्निशाँ,आँगनबाड़ी विद्या,कलावती, माधुरी,पू0मा0वि0 छिबरा के रोहित नन्दन
रवि प्रकाश मौर्य आदि बच्चों सहित उपस्थित होकर शिक्षक दिवस को विधि विधान से मनाए। क्षेत्र के हीरा प्रधान जूनियर हाईस्कूल धर्मसिंहवा,हाजी जैनुल्लाह इंटर कालेज बढ़या,हाजी मुक्तार इंटर कालेज सेवाईचपार,बुध्दिसागर जूनियर हाईस्कूल गौरीराई आदि विद्यालयों में बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






