बहराइच। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी बहराइच शम्भु कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा के लिए उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) मो.न. 9454416051 को रिटर्निंग आफिसर तथा तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर) मो.न. 9454416045, खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा मो.न. 9454464804, व खण्ड विकास अधिकारी बलहा मो.न. 9454464804 को सहायक रिटर्निंग आफिसर नामित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






