संतकबीरनगर/धर्मसिंहवा। जनपद सिद्धार्थ नगर के होटल लुम्बनी पैलेस में कुल गुरु संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज का पूजनोत्स्व सह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने मध्देशीय वैश्य सभा धर्मसिंहवा बाजार को अच्छे सामाजिक कार्यों व समाज के प्रति समर्पण के लिए सन्त शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज की स्मृति चिन्हों से सम्मानित किया। इस पर धर्मसिंहवा बाजार सन्त कबीर नगर इकाई ने वहां के आयोजकों व लोगों का आभार व्यक्त किया।
अखिल भारतीय मध्देशीय वैश्य सभा धर्मसिंहवा बाजार सन्त कबीर नगर इकाई के पदाधिकारीगण—-
युवा संयोजक रमेश कुमार मध्देशिया
अध्यक्ष सुबोध कुमार मध्देशिया
उपाध्यक्ष आशीष कुमार मध्देशिया
कोषाध्यक्ष सूरज कुमार मध्देशिया,
डॉ लालचन्द्र मध्देशिया प्रदेश उपाध्यक्ष युवा,पवन, मुकेश, गुलाब मध्देशिया,सन्तोष, आदि
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






