उत्तर प्रदेश / रजागंज / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार :प्रांशु वर्मा,नैमिष वर्मा की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरीI रजागंज खीरी
सदर विकास खंड की ग्राम पंचायत के मजरा निपनियां में लगा नलकूप विगत एक महीनें से खराब पडा है जिसकी शिकायत क ई बार सम्बंधित अधिकारी यों को की गई लेकिन अधिकारियों पर कोई फर्क नही पढा नलकूप खराब होनें से पास पढोस की सैकडों बीघा धान गंन्नाकी फसल सूख रही है गांव के इकरार इसरार भूपेन्द्रसिंह नैमिष वर्मा, विनोद कुमार का कहना है अगर नलकूप ठीक नही हुआ तो लोग भुखमरी की कगार पर आ जायें गे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






