लखीमपुर खीरीI के छोटी काशी गोला गोकर्ण नाथ में नगर में कई स्थानों पर जैसे कृष्णा वाटिका, मंगला देवी मंदिर, सब्जी मंडी,खुटार रोड,संस्थानों द्वारा आयोजित होने वाले गणेश उत्सव की तैयारियां पूर्ण होने के उपरांत आज भगवान गणेश की विशाल मूर्तियों की शोभायात्रा कई स्थानों से धूम धड़ाके के साथ निकली गई। गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरया के भक्तों ने जयकारों के साथ नगर के खुटार रोड होते हुए पूरे नगर में शोभायात्रा निकलने के बाद वेद मन्त्रो के उच्चारण के साथ मूर्तियों को स्थापित किया गया भगवान गणेश के 11 दिवसीय उत्सव को लेकर सारे नगर के घरों में एवम कृष्ण वाटिका, माँ मंगला देवी मंदिर के विशाल पंडालों में भारी भरकम गणेश भगवान की मूर्तियों की धूम धड़ाके एवम गाजे बाजे व आतिशबाजी के साथ विभिन्न मार्गों पर शोभायात्रा निकलने के उपरान्त वेद मन्त्रो से मूर्तियों को स्थापित किया गया। नगर में भगवान गणेश के श्रद्धालुओं द्वारा अपने अपने घरों में मूर्तियों को स्थापित कर11 दिन तक विशेष पूजा अर्चना, भजन करने का संकल्प लिया औऱ उत्सव के समापन पर मूर्तियों का विसर्जन भी बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






