उत्तर प्रदेश / रजागंज / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार :प्रांशु वर्मा,सुधीर गुप्ता की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी Iरजागंज क्षेत्र में कई गांवों में जिओ नेटवर्क हुआ ध्वस्त। जिओ उपभोक्ता एक दूसरे से बात और नेट उपयोग न होने पर उपभोक्ता रहते है परेशान। ग्रामीणों का कहना है जिओ अब अच्छे नेटवर्क नहीं है रजागंज करनपुर आमकोटवा बहरवा हरैया फतेहपुर निपनिया केशवापुर सौटन खजुआ शंकरपुर पर सेहरा नीमगांव पैला ढखिया बुजुर्ग भदूरी बेहजम सहित कई गांव के लोग जिओ नेटवर्किंग धीमी गति और कहीं कहीं बिल्कुल न नेटवर्किंग बनी मुसीबत। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी सेवा देने के लिए लोगों की जबान पर नाम रहता था |
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






