उत्तर प्रदेश / रजागंज / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार :प्रांशु वर्मा,नैमिष वर्मा की रिपोर्ट
लखिमपुर खीरी I जिले के अंतर्गत ब्लॉक लखीमपुर खीरी के क्षेत्र निपनिया में बना प्राथमिक विद्यालय जिसमें नाल के पास में बना पानी का टैंक जो कि 1 महीने से टैंक खुला पड़ा हुआ है अभी तक पानी का टैंक को बंद नहीं किया गया है नाल के पास में छोटे बच्चे पानी पीने के लिए जाते हैं वह टैंक के ही पास पहले रुक जाते हैं और टैंक में जागते हैं कहीं धोखा हो जाए तो बच्चे टैंक में गिरने का धोखा हो सकता है यह सूचना एनपीआरसी को दे दी गई है गांव के एनपीआरसी रफीक अहमद का कहना है स्कूल की अभी जांच करवाते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






