बहराइच। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा जी का 31 अगस्त 2019 को जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। श्री वर्मा 31 अगस्त 2019 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे ग्राम धौकलपुरवा थाना जरवलरोड राम चन्द्र वर्मा के आवास पर जायेंगे। इसके उपरान्त श्री वर्मा पूर्वान्ह 11.30 बजे निरीक्षण भवन लो.नि.वि. जनपद बहराइच पहुॅचेंगे। श्री वर्मा अपरान्ह 12.50 बजे रिसिया मोड़ बहराइच में जिला उद्यान अधिकारी बहराइच द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात् मा0 मंत्री जी लो0नि0वि0 के निरीक्षण भवन पहुचकर सुविधानुसार स्थानीय भ्रमण/अवस्थान एवं रात्रि विश्राम उक्त निरीक्षण भवन में ही करेंगे। मा0 मंत्री जी 01 सितम्बर 2019 को सुविधानुसार स्थानीय भ्रमण करने के पश्चात् अपरान्ह 05.20 बजे थाना जरवलरोड अन्तर्गत ग्राम बम्भौरा पहुंचकर सुरेश गुप्ता लेखपाल के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। इसके उपरान्त अपरान्ह 05.55 बजे थाना कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम नौगइयां में प्रधान प्रतिनिधि बड़कऊ सिंह के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। मा0 मंत्री जी 06.25 बजे कैसरगंज में परमजीत सिंह पत्रकार के आवास पर जायेंगे। इसके उपरान्त सायं 07.20 बजे लो0नि0वि0 के निरीक्षण भवन पहुंचकर अवस्थान एंव रात्रि विश्राम करेंगे। मा0 मंत्री श्री वर्मा जी 02 सितम्बर को प्रातः 09.00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट ने दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






