लखीमपुर खीरीI कस्बा अजान में एक दिवसीय ऐतिहासिक दधि मेला विधि पूर्वक संम्पन हुआ। यहां भगवान शिव व मां पार्वती की झांकियां ने खूब धूम मचाई। कस्बा अजान में भादों माह की तिथि एकादशी को होने वाली दधि के ग्राम उत्सव का आसपास क्षेत्र के लोगों का इंतजार रहता है। वहीं कस्बा अजान के निवासी भी एक माह पहले ही होने वाले इस ग्रामों उत्सव मेले की तैयारियां करना शुरू हो देते है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस ग्रामों उत्सव की बागडोर कस्बे के राजेन्द्र प्रसाद वर्मा के हाथ में रहती है। यह ग्रामो उत्सव मौजूदा प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न किया जाता है। कस्बे के दोनों समुदाय के लोग इस ऐतिहासिक दधि मेले मे बढ़ चढ़ कर बिना किसी भेद भाव के हिस्सा लेते हैं। जिससे इस ऐतिहासिक दधि मेले को हिन्दु मुस्लिम की एकता का प्रतीक बना जाता है।
हर वर्ष की भांति इस बार भी कस्बे अजान में होने वाले ऐतिहासिक दधि मेले को बड़ी धूमधाम से मनाया गया तथा रात में कस्बे अजान के राजेन्द्र प्रसाद वर्मा के मकान परिसर में विधि पूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता अनुरुद्ध वर्मा, अवधेश वर्मा, विजय कुमार, संतोष वर्मा, सचिन वर्मा, त्रिवेदी, सहित सैकड़ो की संख्या मे दर्शक मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






