वीडियो क्लिप देख अधिवक्ता समिति रूदौली भी उतरा पत्रकार संगठन के साथ
भेलसर(अयोध्या)पत्रकार पर अध्यापकों द्वारा किये गए जानलेवा हमले के मामले में वायरल वीडियो देख बार एसोसिएशन रूदौली भी पत्रकार संगठनों के साथ उतर आया है।
बार के महामंत्री रमेश शुक्ला ने बताया कि वायरल वीडियो देखने से प्रतीत होता है कि अध्यापक बीते 22 अगस्त को पत्रकार मो0 आलम से स्वतंत्रता दिवस की वायरल खबर के बारे में बात करते दिख रहे है उसके बाद ही कुछ अध्यापकों ने पत्रकार पर हमला कर दिया। श्री शुक्ला ने कहा कि अगर पत्रकार ने किसी महिला शिक्षिका से छेड़छाड़ अथवा अभिलेखों से छेड़छाड़ की होती तो हमले के पहले अध्यापक शिक्षिका से छेड़छाड़ व् अभिलेखों से छेड़छाड़ के बारे में बात करते दिख रहे होते। अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्रा ने कहा कि वायरल वीडियो देखने से शिक्षकों द्वारा पत्रकार पर लगाये गए आरोपो गलत लग रहे है। अधिवक्ता समिति इस मैटर में पत्रकार संगठन के साथ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






