गौशाला में पालतू मवेशी लाने पर ग्रामीणों व् पशुपालकों में हुआ विवाद
एसडीएम ने मौके पर पहुंच शांत कराया विवाद
मवई अयोध्या। मवई ब्लॉक अंतर्गत कोयली पुरवा (सैदपुर)गौशाला में मंगलवार को दूरदराज गांवों के लोगों द्वारा बड़ी संख्या में पालतू मवेशी लाये जाने पर ग्रामीणों व् पशु मालिकों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर ग्राम प्रधान ने मामले की जानकारी एसडीएम को दी। जानकारी मिलते ही एसडीएम रुदौली व् सैदपुर चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर गौशाला में बाहरी गांवों से लाकर रखे गये पालतू मवेशियों को बाहर निकलवाकर मामला शांत कराया।
सैदपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार को पारा पहाड़पुर,सैमसी,बकचुना सहित कई गांवों के दर्जनों लोग अपने-अपने पालतू मवेशी कोयली पुरवा गौशाला लेकर पहुंच गये। और उन्हें गौशाला में जबरन रखने का प्रयास करने लगे। इस पर सैदपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीण भी वहां पहुंच गये। और गौशाला में बाहरी गांव के पालतू मवेशी रखने का विरोध करने लगे। इस पर ग्रामीणों और पशु पालकों में विवाद होने लगा। ग्रामीणों का कहना था। कि गौशाला में पहले गांव के छुट्टा मवेशी रखे जायेंगे। इसके बाद बाहरी मवेशी रखे जायेंगे। इसी बात पर दोनों पक्षों में नोकझोंक होने लगी। दोनों पक्षों में विवाद की सूचना मिलते ही एसडीएम रुदौली ज्योति सिंह व् सैदपुर चौकी प्रभारी जय किशोर अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर बाहरी गांव के पालतू मवेशियों को गौशाला से बाहर निकलवा कर मामला शान्त कराया। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि सैदपुर गौशाला में सांड़,बछड़ा व् बैल रखे जायेंगे। जबकी पारा पहाड़पुर गौशाला में केवल गाय ही रखी जायेगीं। उन्होंने कहा कि पशुपालक अपने पालतू मवेशी गौशाला में न लायें। अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






