संदिग्ध परिस्थितियों में साधू की मौत
मवई अयोध्या। मवई थाना अंतर्गत सिद्धपीठ कामाख्या भवानी मन्दिर का दर्शन करने आये एक 60 वर्षीय साधू की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मन्दिर के पुजारी वृजकिशोर मिश्रा ने इसकी सूचना तत्काल सैदपुर चौकी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे सैदपुर चौकी प्रभारी जयकिशोर अवस्थी ने मृतक साधू के जेब की तलाशी ली तो उसके जेब से हरिश्चंद्र पुत्र पारस नाथ निवासी ग्राम कोटिया थाना खण्डासा के नाम का एक आधार कार्ड बरामद हुआ। चौकी प्रभारी ने बताया कि आधार कार्ड के आधार पर मृत साधू के घर व् उनके परिजनों का पता लगाया जा रहा है। मन्दिर के मुख्य पुजारी वृज किशोर मिश्रा ने बताया मृत साधू सोमवार को मां कामाख्या के दर्शन के लिए आया था। और रात में प्रजापति धर्मशाला में रात ठहरा हुआ था। और मंगलवार को अपरान्ह उसकी मौत हो गई।
चौकी प्रभारी ने बताया कि मृत साधू की पहचान ग्राम कोटिया निवासी हरिश्चंद्र के रूप में हुई हुई है। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने भी साधू कि मृत्यु की पुष्टि करते हुए उसे एक नेचुरल डेथ बताया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






