अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में एक चार्टर प्लेन हादसे का शिकार हो गया. ये प्लेन बिजली के तारों में उलझ कर जमीन पर आ गिरा. गनीमत इस बात की रही कि इस प्लेन में सवार सभी छह लोग सुरक्षित हैं. क्रैश होते ही प्लेन में आग भी लग गई जिसे काफी मशक्कत से बुझाया गया. मंगलवार की सुबह में लैंडिंग करते वक्त ये प्लेन हादसे का शिकार हो गया. विमान में दो पायलट समेत छह लोग सवार थे. जिस वक्त प्लेन लैंड कर रहा था, बिजली के तारों से उलझ गया और रनवे के पास ये हादसा हो गया. गिरने के बाद विमान में आग लग गई. जैसे-तैसे प्लेन में सवार लोग बाहर निकले. इसके तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के जैसे ही ये सूचना मिली, सभी मौके की ओर दौड़ पड़े. बताया जा रहा है कि निजी एविएशन कंपनी के जहाजों की मरम्मत के लिए ये क्रू यहां पहुंचा था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






