सिद्धार्थनगर/बांसी। चौधरी एचपी गैस चेतिया में हजारों गैस के कनेक्शन है जहां दिन प्रतिदिन गैस ना मिलने से एजेंसी का चक्कर काट रहे हैं लोग चेतिया क्षेत्र में दूर-दूर तक फैला है चौधरी एचपी गैस का कनेक्शन जहां क्षेत्र के लोगों ने परेशान होकर एक नए एजेंसी की मांग की है क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब तक चेतिया में कोई नई गैस एजेंसी नहीं आएगी तब तक हर घरों घरों में गैस नहीं चल पाएगी लोगों ने बताया कि एक सिलेंडर ले जाने के बाद सिलेंडर खत्म होने के कई दिनों तक एजेंसी का चक्कर काटना पड़ता है और गाड़ी आती भी है तो कुछ लोग गैस पाते हैं और कुछ नहीं पाते हैं चेतिया में जगह-जगह गैस को ब्लैक भी किया जाता है गैस ना मिलने की वजह से मजबूरन ₹50 से ₹100 अधिक देकर गैस सिलेंडर खरीदना पड़ता है चेतिया में एलपीजी सिलेंडर माफिया इसी तरह अपनी कमाई कर रहे हैं क्षेत्र के लोगों ने एक नए गैस एजेंसी की मांग की है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






