डीसीएम की टक्कर से आंगनबाड़ी सहायिका की दर्दनाक मौत
मवई अयोध्या ! मवई थाना अंतर्गत बनमऊ जंगल के समीप एक अनियत्रित डीसीएम की टक्कर से 50 वर्षीय अधेड़ महिला की मौत हो गई। मवई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बनमऊ गांव की निवासी शिवपता पत्नी राम बाबू (50) बनमऊ जंगल के समीप मवेशियों को चराने जंगल गई थी। तभी रेछघाट की तरफ से आ रही अनियंत्रित डीसीएम ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद डीसीएम गड्ढे में जा गिरी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे बाबा बाजार चौकी इंचार्ज सुनील मौर्या ने घायल महिला को सीएचसी रूदौली भेजवाया जहा डाक्टरो ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है महिला शिवपता पत्नी राम बाबू आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत थी।
चौकी प्रभारी भेलसर निर्मल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






