शातिर चोर गिरफ्तार चोरी की 3 बाइक बरामद
अयोध्या। मवई
मवई पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी चौकी बाबा बाजार उ0नि0 सुनील कुमार मौर्य हमराही राजेश कुमार, मान सिंह, श्याम सिंह, सुरेश पटेल के द्वारा शनिवार को रैछघाट पर चेकिंग के दौरान दिनेश रावत पुत्र हरिश्चन्द्र रावत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बहापुर मजरे भवानीपुर थाना मवई अयोध्या को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 03 अदद मोटरसाइकिल चोरी की बरामद हुयी।
पुलिस के मुताबिक दिनेश रावत पुत्र हरिश्चन्द रावत निवासी ग्राम बहापुर मजरे भवानीपुर थाना मवई जनपद अयोध्या को शनिवार की सुबह समय करीब 10.50 बजे रेछ घाट पुल के पास चेकिंग के दौरान रोका गया और मोटरसाइकिल के बारे पूछा गया तो कागज नही दिखा पाए। पूछताछ में बताया कि गाड़ी कृष्णा नगर थाना क्षेत्र जनपद लखनऊ से चुराया था। बाइक पर यूपी 32 FM 5263 जिसका इन्जन नंबर HA10ELEHE55989 व चेचिस नं0 MBLHA10A3EHE29781 है। पकडे गये व्यक्ति से और कडाई से पूछताछ किया गया तो बताया दो बाइक और मेरे पास है जिसमें से एक मोटर साईकिल पुरा कलन्दर थाना क्षेत्र जनपद अयोध्या से चुराया था तथा दूसरी मोटर साईकिल को सरोजनी नगर थाना क्षेत्र जनपद लखनऊ से चुराया था, जिसमें से एक मो0सा0 काले रंग की पल्सर नं0 यूपी 32 डीडी 1889 व दूसरी बाइक सुपर स्पेलेण्डर रंग लाल काला जिसका नं0 यूपी 42 एई 7172 है को कब्जा पुलिस में लिया गया। पूछताछ में चोर ने अपने सहयोगी सुनील गोस्वामी निवासी तेंदुआ थाना शुक्ल बाजार जनपद अमेठी का भी नाम बताया है। थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी दिनेश को जेल भेजा गया है। वही अन्य अभियुक्त की तलाश की जा रही हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






