खेत में गिरे तार की चपेट में आने से दंपती की मौत।
अयोध्या। कुमारगंज।
करंट लगने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत। विघुत विभाग की भारी लापरवाही जर्जर तार ठीक न करने से हुआ हादसा। कुमारगंज थाना क्षेत्र के बंवा गांव निवासी ओमप्रकाश गोस्वामी सुबह शौच के लिए खेत की तरफ जा रहे थे खेत में गिरे विद्युत तार ने उनको चपेट में ले लिया जिसको देख उनकी पत्नी भी पति को बचाने के लिए पहुंची पत्नी को भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया ग्रामीणों ने पति पत्नी को चिकित्सा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खेत में ही टूटकर गिरा था विद्युत तार। घटना कुमारगंज थाना क्षेत्र के बंवा ग्राम सभा की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






