सैदपुर चौकी इंचार्ज ने लापता वृद्ध को परिजनों से मिलाया
मवई अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली से तीन दिन पूर्व लापता एक वृद्ध को सैदपुर चौकी पुलिस ने सैदपुर बाजार से बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया।
सैदपुर चौकी प्रभारी जयकिशोर अवस्थी ने बताया कि रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली निवासी रामप्रसाद (70)पुत्र मंगरे अपने घर से तीन दिन पूर्व अचानक लापता हो गए थे। तभी से परिवारीजन इनकी तलाश कर रहे थे। चौकी प्रभारी ने बताया कि शनिवार की रात को वह हमराही सिपाहियों के साथ गश्त पर निकले थे। तो उन्हें सैदपुर बाजार में एक वृद्ध भटकता नजर आया। जिसे तेज बुखार था। और वह काफी भूखा भी था। इस वह उसे पुलिस चौकी ले आये और खाना खिलाया तथा बुखार की दवा दी। और चौकी पर ही उसे रात में सुला दिया गया था। सुबह हालात सामान्य होने पर वृद्ध ने पुलिस को अपने गांव व् परिजनों का नाम बताया और कहा कि रास्ता भटक जाने के कारण वह सैदपुर आ गये थे। इसके बाद सैदपुर चौकी प्रभारी ने रौनाही थाने को सूचना देकर वृद्ध के परिजनों को बुलवाया। सैदपुर चौकी पहुंचे वृद्ध के पुत्र मोहन लाल को उनके पिता को उनके सुपुर्द किया गया। पिता को पाकर पुत्र मोहनलाल के ख़ुशी का ठिकाना नही रहा। उन्होंने चौकी प्रभारी का आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






