अयोध्या। चोरों ने उड़ाये नगदी समेत सोने चांदी के जेवर
मवई अयोध्या मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नौगवाडीह में शुक्रवार की शाम को चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए नगदी समेत कीमती सोने चांदी के गहने पर हाथ साफ कर दिया। ग्राम नौगवाडीह के शंकर बख्श सिंह पुत्र घिरराऊ सिंह के मकान में शुक्रवार को अज्ञात चोर मकान के पीछे बनी खिड़की के सहारे छत पर चढ़ गये उसके बाद चोर जीने के रास्ते घर के अंदर दाखिल हो गए तथा कमरे में लगी कुंडी को खोल कर कमरे में रखे बख्शे को उठा ले गये। शंकर बख्श सिंह ने बताया कि बख्शे में एक सोने का हार,एक सोने का टप चांदी की पावजेब,चांदी के चार रुपये तथा बख्शे में 49 हजार रुपये भी चोर उठा ले गये। चोरी की घटना के समय परिजन दरवाजे के सामने बने कमरे में फर्स बनाई जा रही थी उसी की देखभाल में लगे थे। शंकर बख्श सिंह की पत्नी जब घर के अन्दर गयी तो देखा कि कमरे की कुण्डी खुली हुई थी इस पर उनको शंका हुई तो कमरे के अन्दर जाकर देखा तो वहाँ रखा बख्श गायब मिला। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परमानन्द शुक्ला ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना की छानबीन की। शंकर बख्श सिंह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है। थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया कि तहरीर मिली है जाँच की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






