हंगामे के कारण नहीं पेश हो सका बजट
अधिवक्ताओं ने लगाया वित्तीय अनियमित्ता का आरोप
भेलसर(अयोध्या)बार एसोसिएशन रूदौली की बैठक में हंगामे के चलते बजट पेश नहीं हो सका। हंगामे के बीच आक्रोशित अधिवक्ता वित्तीय अनियमित्ता का आरोप लगाते हुए सदन से बाहर चले गए।
मालूम हो कि शनिवार को बार एसोसिएशन का बजट पेश किया जाना था। दोपहर 2 बजे बार सभागार में बजट की बैठक शुरू हुई। बजट पेश करते हुए महामंत्री रमेश शुक्ला ने वकालतनामा से 84 हज़ार दो सौ ऱु0 की आय होने की जानकारी प्रस्तुत की। बार अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्रा ने वकालत नामाँ टिकट से 72 हजार आय होने की जानकारी दी। अध्यक्ष और महामंत्री के विरोधाभासी बयान पर अध्वक्ता भड़क उठे और नारे बाज़ी करते सदन से बाहर निकल गए। अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्रा ने बताया कि बजट की खामियों को कैबिनेट में दूर करने के बाद सोमवार को बजट पेश किया जायेगा। K
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






