अयोध्या / उत्तर प्रदेश से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रवि प्रताप सिंह की रिपोर्ट
सुसाइड पॉइंट बनता जा रहा है सरयू का पुराना पुल। अयोध्या। अधेड़ ने लगाई सरयू में छलांग। गोताखोरों ने रेस्क्यू कर बचाया अधेड़ को। घरेलू कलह से परेशान है अधेड़। पुराने पुल से सरयू में लगाई छलांग। अशोक गुप्ता 50 वर्ष पुत्र रामदास हुसैनाबाद जिला बलरामपुर का है निवासी। पुलिस ने परिजनों को दी सूचना।