अयोध्या। पंचायत सचिवों की गांवों में हुई तैनाती
मवई अयोध्या जिलाधिकारी के अनुमोदन के क्रम में विकास खण्ड मवई में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी/ ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम पंचायतों में तात्कालिक प्रभाव से तैनाती की गयी है। सम्बन्धित कर्मचारी को निर्देश भी दिये गये हैं कि उक्त ग्राम पंचायतों का प्रभार पूर्व में तैनात सम्बन्धित सचिवों से प्राप्त कर चार्ज का आदान प्रदान करना सुनिश्चित करें ग्राम विकास अधिकारी मवई राम नयन यादव को दुल्लापुर, अशरफपुर गंगरेला,कुशहरी,रानीमऊ,ग्राम पंचायत अधिकारी रजनीश कुमार को सहजना,सेंवढ़ारा,मवई,नेवरा,कुण्डिरा,द्वारिकापुर,ग्राम विकास अधिकारी विकास रावत को मोहम्मदपुर दाऊदपुर,बसौढ़ी,ग्राम पंचायत अधिकारी कुमारी ललिता को ग्राम पंचायत बाबूपुर,तथा ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार को ग्राम डिलवल,बरतरा में तैनात किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






